प्रमुख उद्देश्य:-
       सहकारी क्षेत्र में दीर्घकालीन ऋण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर कृषि और सम्बद्ध गतिविधियों में पूँजी निर्माण एवं समग्र ग्रामीण विकास।


प्रमुख उपलब्धियाँ:-
      
  • बैंक लघु सिंचाई, कृषि यंत्रीकरण, डेयरी, औद्यानिक विकास, पशुपालन, मत्स्य पालन, मौन पालन, कुक्कुट पालन एवं अकृषि क्षेत्र की योजनाओं के साथ-साथ NBCFDC एवं NSFDC की योजनाओं के अंतर्गत मात्र 5.50 से 8.00 प्रतिशत ब्याजदर पर ऋण वितरण कर रहा है ।
  • महिला लाभार्थियों को सामान्य योजनान्तर्गत ब्याजदर में 1 प्रतिशत की छूट दी जा रही है ।
  • उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा बैंक प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता (STP) के रूप में नामित किया गया।
  • बैंक द्वारा स्वयं के संसाधनों से आईटी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए दैनिक सूचना पोर्टल, कर्मचारी सूचना प्रणाली (PIS), LTMS (Letter Tracking Management System) एवं EATA (Employee Attendance & Tracking App) की व्यवस्था लागू की गयी।