स्थापना - 09 अक्टूबर, 1976
उद्देश्य - बैंक के व्यवसायिक क्रिया-कलापों में वृद्धि एवं बैंक गतिविधियों के सुचारु संचालन हेतु बैंक कार्मिकों को प्रशिक्षित करना |
कौशल विकास मिशन -
उ० प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा सूचीबद्ध राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता (STP) के रूप में कृषि कौशल उत्कृष्ठता केंद्र की स्थापना ।
- नाबार्ड द्वारा जारी SOFTCOB गाइडलाइन्स एवं नाबार्ड/बर्ड द्वारा जारी अन्य तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन|
- प्रशिक्षण केंद्र को सी-पेक, बर्ड द्वारा मान्यता (Accreditation) प्रदान की गई है, जिसकी पुनर्मान्यता (Reaccreditation) समय समय पर होती रही है|
- प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विषय वस्तु का निर्धारण TNA , प्रतिभागियों के सुझाव एवं प्रतिपृष्टि तथा बैंक के प्रबंधन के निर्देशों के अनुरूप पाठ्यक्रम समिति द्वारा किया जाता है|
- प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति नाबार्ड द्वारा की जाती है|
- सी-पेक बर्ड द्वारा 'सर्टिफाइड ट्रेनर फॉर फाइनेंसियल कोऑपरेटिव्स' (CTFC) कोर्स में प्रशिक्षित संकाय सदस्यों की नियुक्ति|
- प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति निर्धारित मानकों के अनुरूप नाबार्ड द्वारा की जाती है|
आधारभूत संरचना
- महिला एवं पुरुष छात्रावास युक्त स्वयं का परिसर
- ऑडियो विज़ुअल प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त सेमीनार कक्ष, सभाकक्ष, विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग हॉल एवं दो व्याख्यान कक्ष
- WiFi सुविधायुक्त परिसर एवं सुसज्जित कम्प्यूटर लैब
- विविध विषयों की पुस्तकों से युक्त एक समृद्ध पुस्तकालय
प्रशिक्षण के नए आयाम
- बैंक के कार्यों से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण वीडियो, बैंक के Youtube चैनल पर उपलब्ध कराये गए हैं।
- प्रशिक्षण सम्बन्धी महत्वपूर्ण सामग्री को बैंक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
- नवनियुक्त सहायक आयुक्त तथा सहायक निबंधक एवं जिला लेखा परीक्षा अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का कार्य।
भविष्य में प्रशिक्षण केंद्र द्वारा अपनी आधारभूत सुविधाओं का उपयोग करते हुए बैंक की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है| आवश्यकतानुसार संसाधनों को विकसित कर दूसरे संस्थानों के कार्मिकों का प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों के संचालन की भी योजना है|