सावधि जमा पर अन्य ब्यवसायिक/ सहकारी तथा ग्रामीण बैंकों की ब्याज दरों के तुलनात्मक तथा बैंक की वित्तीय तरलता को दृष्टिगत रखते हुए बैंक की सावधि जमा योजना में दिनांक 15.04.2024 अथवा इसके पश्चात् जमा व नवीनीकृत होने वाली सभी प्रकार की अवधि में किये गए सावधि निक्षेपों पर बैंक द्वारा देय ब्याज दर निम्नवत होगी-

अवधि ब्याज दर
1 वर्ष की अवधि
07.00%
1 वर्ष से अधिक किन्तु 3 वर्ष से कम अवधि
07.00%
3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम की अवधि
06.75%
5 वर्ष अथवा इससे अधिक अवधि हेतु
06.75%

   1-  वरिष्ठ नागरिकों को उक्त ब्याज दरों से 0.5% अधिक ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा |
   2-  एक वर्ष से पूर्व परिपक्वतापूर्व निकासी की दशा में निम्न तालिका के अनुसार ब्याज दरें लागू होंगी :-

अवधि ब्याज दर
7 दिन से 45 दिन तक
02.00%
46 दिन से 179 दिन तक
03.50%
180 दिन से 210 दिन तक
04.25%
211 दिन से एक वर्ष से कम
04.75%

   3-  एक वर्ष या उससे अधिक अवधि की सावधि जमा का परिपक्वतापूर्व भुगतान करते समय बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज दर से 1.0% की कटौती करते हुए भुगतान की कार्यवाही की जाएगी ।

नोट:- सावधि जमा बैंक के साधारण सदस्यों से स्वीकार की जाएगी।

डाउनलोड परिपत्र Download PDF | Size: 775 KB